T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

0
193

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर से न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुपर 12 के अपने अंतिम मुकाबले में कीवी टीम ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर लगभग सेमीफाइनल में पहली सीट बुक कर ली है। संभवत: शानदार नेट रनरेट के चलते केन विलियमसन की अगुआई वाली यह टीम ग्रुप 1 में टॉप पर ही रहेगी। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया और टीम को आसान जीत दिलाई।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को तीसरी जीत दर्ज की। टीम ने एक मुकाबले में आयरलैंड को 35 रन से हराया। कीवी टीम की यह सुपर-12 में तीसरी जीत है। इस तरह से उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मीडिया की माने तो, मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 185 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। कप्तान केन विलियम्सन ने 61 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के 5 मैच में 7 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट बेहद अच्छा है। मीडिया के अनुसार, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बालब्रिनी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 68 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 5 विकेट पर 102 रन हो गया। यानी टीम ने 5 विकेट सिर्फ 34 रन के अंतराल पर खो दिए। स्टर्लिंग ने 27 गेंद पर 37 जबकि बालब्रिनी ने 25 गेंद पर 30 रन बनाए। जॉर्ज डॉरेल ने भी 23 रन बनाए, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट झटके। मिचेल सेंटनर, टिम साउदी और ईश सोढ़ी को 2-2 विकेट मिले।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here