मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 29 जून को भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचने हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने विशेष पूजा-अर्चना की। रोहित शर्मा और जय शाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। जय और रोहित, भारत द्वारा जीती गई टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को भी मंदिर लेकर पहुंचे हैं। यह तस्वीर इसलिए भी चर्चा का केंद्र बन गई है क्योंकि वर्ल्ड कप ट्रॉफी को भी हार पहनाया गया है। याद दिला दें कि 29 जून के दिन भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास में दूसरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विश्व विजेता बनने का तमगा हासिल किया था। उस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। वहीं उनके अगले ही दिन रवीन्द्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें