न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कीवी टीम ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया है। अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन जहां इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे, तो वहीं टीम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले रचिन रविंद्र को भी जगह दी गई है। न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी जो गुयाना के मैदान पर खेला जाएगा।
मीडिया की माने तो, डेवन कॉन्वे इन दिनों अपने अंगूठे में लगी चोट से उबर रहे हैं। वह भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में नहीं खेल पाए हैं। उनकी यह चोट ठीक नहीं हो पाई थी लेकिन अब जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है। इस टीम में तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पर भी निगाहें थीं लेकिन वह अपनी टखने की चोट से उबर नहीं पाए और इसके चलते उन्हें भी इस टीम में जगह नहीं मिल पाई। इसके अलावा काइल जेमिसन भी लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबर रहे हैं और उन्हें भी इस टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
The first #T20WorldCup squad is IN 📥
More as Kane Williamson leads New Zealand 👇https://t.co/6w7f7IHjZT
— ICC (@ICC) April 29, 2024