मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने होने वाला है। आईपीएल के ठीक बाद टी20 के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। ये टूर्नामेंट वेस्ट इंडीज और अमेरिका मिलके करवा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही 15 खिलाड़ियों की टीम चुन ली है, जिसमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में लगातार बल्लेबाज के कमाल कर रहे रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है तो गिल और बिश्नोई भी बाहर हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, हएडिडास ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की जर्सी लॉन्च कर दी है। नई जर्सी में वी-शेप की गर्दन पर तिरंगे रंगों की धारियां और बाजू पर भगवा रंग पर एडिडास की तीन धारियां दिख रही हैं। सामने और पीछे का हिस्सा ब्लू कलर का है। इसके साथ ही साइड में भी एक भगवा धारी बनी है। जर्सी लॉन्च होने से पहले ही इसकी फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। अब एडिडास ने जर्सी भी जारी कर दी है।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें