टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर हो रही है। मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को बनाया गया है। टीम में कई सीनियर प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है। इनमें रूलोफ वान डेर मेरवे और धाकड़ बल्लेबाज कोलिन एकरमैन शामिल हैं। सेलेकेटर्स ने इन प्लेयर्स की जगह युवाओं पर भरोसा जताया है।
बता दें कि, नीदरलैंड्स की टीम में स्पिनर टिम प्रिंगल, युवा तेज गेंदबाज काइल क्लेन और सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट को चांस मिला है। लेविट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से नीदलैंड्स की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने नेपाल में खेली गई ट्राई सीरीज में नामीबिया के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था। तब उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में ही 135 रन की पारी में 11 चौके और 10 छक्के लगाए थे। विकेटकीपर के तौर पर स्कॉट एडवर्ड्स मौजूद हैं। स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे को भी जगह मिली है।
मीडिया की माने तो, नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप-डी में है। इस ग्रुप में नीदरलैंड्स के अलावा साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश मौजूद हैं। नीदरलैंड्स की टीम अपना पहला मुकाबला 4 जून को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। 8 जून को टीम साउथ अफ्रीका, 13 जून को बांग्लादेश और 17 जून को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी। 25 मई तक सभी टीमें अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। जिसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति से परमिशन की आवश्यकता होगी।
Netherlands reveal their ICC Men's #T20WorldCup 2024 squad with some notable omissions 👀https://t.co/upvCccXALX
— ICC (@ICC) May 13, 2024