Tata ने लॉन्च की नई Harrier और Safari फेसलिफ्ट

0
106

आखिरकार आज लंबे इंतजार के बाद 2023 Tata Safari और Harrier Facelift को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कीमत की बात करें तो हैरियर फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये और सफारी फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है। ये दोनों की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। 2023 Tata Safari और Harrier Facelift को एक्सटीरियर अपडेट में एक नया ग्रिल डिजाइन शामिल है। ये ग्रिल दोनों ही एसयूवी पर अलग-अलग है। इसके अलावा दोनों एसयूवी पर फिर से डिजाइन किए गए आधुनिक दिखने वाले स्प्लिट हेडलैंप और चौड़ाई में फैले एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। रियर-एंड में फुल-विड्थ एलईडी टेल लाइट्स, नया बम्पर और साथ ही एक नई स्किड प्लेट मिलती है। दोनों एसयूवी अब नए अलॉय व्हील से लैस हैं, जिनका आकार हैरियर पर 18-इंच और सफारी पर 19-इंच तक है।

मीडिया की माने तो, केबिन के अंदर, नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एक नए 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड लोगो से लैस है। साथ ही इसमें एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। ऑफर किए गए फीचर्स में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और एडास शामिल है। दोनों एसयूवी अब एक नए इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग इलेक्ट्रिक पावर से भी लैस हैं। इनके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टाटा हैरियर और सफारी दोनों को समान 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 168 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here