टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग compact Suv Tata Nexon के facelift वर्जन को 8.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले से ही ओपन कर दी थी। मॉडल के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें अब स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप भी दिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Tata Nexon Facelift ki लंबाई 3995 मिमी है। चौड़ाई 1804 मिमी है। इसकी ऊंचाई की बात करें तो 1620 मिमी है। व्हीलबेस 2498 मिमी है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी है। इसमें आपको अच्छा 382 लीटर बूट स्पेस भी मिल जाएगा। इसके साइड प्रोफाइल में बदलाव किया गया है। इसमें नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील्स मिलते हैं। जिसके कारण कार का लुक काफी फ्रेश नजर आता है। टेल-लाइट हाउजिंग सेक्शन से हटा कर बंपर को लगा दिया गया है।
मीडिया की माने तो, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन को नए तरह से डिजाइन किया गया है इसमें नए टच स्क्रीन सेट-अप और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ, कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है। इसमें AC वेंट्स को पहले से थोड़ा और पतला किया गया है डैशबोर्ड पर कम बटन्स देखने को मिलते हैं। Tata Nexon facelift में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट भी मिलता है। 1.2 लीटर पेट्रोल MT) स्मार्ट की कीमत 8,09,990, स्मार्ट+ की कीमत – 9,09,990, प्योर- 9,69,990, क्रिएटिव -10,99,990,क्रिएटिव+11,69,990, फियरलेस 12,49,990, फियरलेस+ 12,99,990 की कीमत है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और फ्लेम रेड मिलता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें