Tata ने पेश किया नई इलेक्ट्रिक कार Avinya EV का डिज़ाइन

0
225
Tata Avinya EV Design
Tata Avinya EV Design Image Source : navbharattimes

Tata Motors ने शुक्रवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट Avinya से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी के न्यू प्योर ईवी थर्ड जनरेशन आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा कि – Tata Avinya को भारतीय बाजार के अनुसार डिजाइन किया गया है। हालांकि, इसे ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। कार निर्माता ने यह भी बताया कि वह अगले 24 महीनों के अंदर Tata Curvv EV को लॉन्च करने के बाद 2025 में Avinya EV को लॉन्च करेगा।
नई इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट का लुक बेहद आकर्षक है। कॉन्सेप्ट कार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ प्रीमियम एसयूवी का प्री-प्रोडक्शन फॉर्म है। कार को T के रूप में एक अट्रैक्टिव LED स्ट्रिप मिलती है, जो Tata Motors को दिखाती है। एलईडी स्ट्रिप हैट हेडलैम्प को जोड़ने वाली एक इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट की तरह काम करती है। इसके फ्रंट में भी एक बड़ा ब्लैक पैनल है, और इसका बम्पर तराशा हुआ दिखाई पड़ता है।

News Source : News Media
Image Source : navbharattimes

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here