Team DA के साथ Ukraine (Kyiv) के संत की Live चर्चा

0
243

इनका भगवतगीता और वृंदावन पर अटूट प्रेम है

Team DA ने हाल ही में Ukraine ISKCON के एक प्रख्यात संत अच्युतप्रियदासजी से Live साक्षात्कार किया है, वे Kyiv (Ukraine) में Hare Krishna Communities के Head हैं। भारतीय सनातन परंपरा की जीवंत शैली के अनुरूप, वर्तमान हालात में भी ये Ukraine में अपनी सच्ची सेवाएँ दे रहे हैं और उनका भगवतगीता और वृंदावन पर अटूट प्रेम है। Ukraine में जहां ISKCON के 59 Temples और 100 से ऊपर Centre है, ऐसे में वर्तमान हालातों में भक्ति और सेवा के द्वारा, भगवतगीता के सिद्धांतों को जीवन शैली में अपनाकर कार्य करना अत्यधिक सराहनीय और भारत के साथ विश्व जनमानस के लिए प्रेरणादायक है।इन्हीं सब बातों को लेकर Team DA की ओर से अनुभूति ने India (भोपाल) से Video Call पर English में उनसे Live चर्चा की है। ये महान संत Ukraine के Kyiv में स्थित ISKCON Temple में भारतीय वैदिक Theme पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
उनके इस अद्वितीय, अद्भुत प्रेरणादायक साक्षात्कार को नीचे दी है Link से सीधे देखा जा सकता है

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here