Tecno Camon 30 और Camon 30 Premier 5G स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में हुए लॉन्च

0
73

Tecno ने MWC 2024 के मंच से अपनी ‘कैमोन 30’ सीरीज को टेक मंच के सामने पेश किया था जिसके तहत Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G फोन दिखाए गए थे। मीडिया की माने तो,  दोनों मोबाइल फोन अब भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं। Tecno Camon 30 5G फोन को CL7 और CL7k मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया है। वहीं एक अन्य मोबाइल CL9 मॉडल नंबर के साथ बीआईएस सर्टिफिकेशन पर मौजूद है जिसे Tecno Camon Premier 30 5G  बताया जा रहा है। इस लिस्टिंग में फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स तो नहीं आई है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि टेक्नो कैमोन 30 सीरीज जल्द इंडिया में लॉन्च होगी।

Tecno Camon 30 Premier 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर 5जी फोन 1264 x 2780 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.77 इंच की पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह एक ओएलईडी डिस्प्ले है जो एलटीपीओ पैनल पर बनी है। बताते चलें कि इसी ​डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पहले Phantom V Flip और V Fold में किया जा चुका है। यह फोन स्क्रीन 1400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

फ्रंट कैमरा : टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर 5जी फोन में सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सेल्फी कैमरा Eye-Trace टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा : फोन के बैक पैनल 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो जिसके साथ 70mm फोकल लेंथ तथा 60x Hybrid Zoom सपोर्ट करने वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस तथा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है। पोलरऐस इमे​जिंग सिस्टम सपोर्ट करने वाला यह दुनिया का पहला मोबाइल फोन है।

परफॉर्मेंस : Tecno Camon 30 Premier 5G फोन को कंपनी की ओर से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह मोबाइल चिप 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बनी है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन एआरएम माली-जी610 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मैमोरी : टेक्नो ने अपने इस फोन को 12जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया है। यह मोबाइल 12जीबी वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करता है जो फोन के फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी तक बढ़ा देता है। वहीं Camon 30 Premier में 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। उम्मीद है कि मार्केट में यह फोन एक से अधिक वेरिएंट्स में लाया जाएगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Tecno Camon 30 Premier 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 70वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। यह मोबाइल फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से चार्ज व कनेक्ट किया जा सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here