टेक्नो ने अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए इंडिया में दो नए मोबाइल फोन Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G लॉन्च किए हैं। दोनों स्मार्टफोन स्टाइलिश लुक, एडवांस फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं।
Tecno Camon 30 Premier 5G फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Camon 30 Premier 5G फोन 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.77 इंच डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। स्क्रीन LTPO AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 1400nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर लगी है। यह मोबाइल फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।
टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर 5जी एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HiOS 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3GHz क्लॉक स्पीड स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G610 GPU मौजूद है। बता दें कि Camon 30 Premier 5G फोन 3 साल एंड्रॉयड ओएस तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।
Tecno Camon 30 Premier 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक पैनल पर मौजूद तीनों कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल के हैं। यूजर्स को यहां पर क्वॉड फ्लैश से लैस 50MP Sony IMX890 OIS मेन सेंसर, 50MP 3x 70mm Periscope Telephoto लेंस तथा 50MP Ultrawide एंगल लेंस मिलता है। टेक्नो ने अपने नए फोन में Sony Imaging Chip का इस्तेमाल किया है जो बेमिसाल फोटोग्राफी रिजल्ट प्रदान करती है। वहीं सेल्फी के लिए मोबाइल में 50MP autofocus कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर 5जी फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 70W Fast चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक सिर्फ 19 मिनट में ही फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखती है।
Tecno Camon 30 Premier 5G प्राइस
टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर 5जी फोन ने सिंगल मैमोरी वेरिएंट में मार्केट में एंट्री ली है। इस स्मार्टफोन में 12GB RAM दी गई है जो 512GB Storage सपोर्ट करती है। Camon 30 Premier प्राइस 39,999 रुपये है जिसे Lava Black और Snowy Silver कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की सेल 23 मई से शॉपिंग साइट अमेजन पर शुरू होगी। ICICI बैंक कार्ड घारक फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे। वहीं शुरुआती सेल में कंपनी फोन के साथ 4999 रुपये वाली Smartwatch फ्री देगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें