टेक्नो ने फरवरी में MWC में पोलारएस इमेजिंग सिस्टम और 1.5K LTPO स्क्रीन के साथ CAMON 30 प्रीमियर का प्रदर्शन किया था। जानकारी के अनुसार, वहीं अब इस सीरीज के तीन नए मोबाइल्स Tecno CAMON 30, Tecno CAMON 30 5G और Tecno CAMON 30 Pro 5G ग्लोबल तौर पर लॉन्च हुए हैं।
TECNO CAMON 30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले:TECNO CAMON 30 Pro 5G में 78-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2436×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
- प्रोसेसर:मोबाइल में यूजर्स को MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट की पेशकश की गई है यह 4 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। इसमें माली-जी610 एमसी6 जीपीयू भी है।
- स्टोरेज:स्टोरेज के मामले में यह मोबाइल 12जीबी रैम +512GB तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है।
- कैमरा:फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप डुअल एलईडी फ्लैश के साथ लगाया गया है। जिसमें OIS वाला 50MP का Sony IMX890 1/1.56″ सेंसर, f/1.88 अपर्चर से लैस 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का आई ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा डुअल कलर टेम्परेचर फ्लैश के साथ मिल रहा है।
- बैटरी:बैटरी के मामले में फोन में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
- अन्य:डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईआर ब्लास्टर, डुअल सिम 5G SA/NSA, वाई-फाई 6 (2.4 + 5GHz), ब्लूटूथ 3, GNSS, NFC जैसे कई फीचर्स हैं।
- ओएस:TECNO CAMON 30 Pro 5G में एंड्रॉइड 14 के साथ HiOS 14 की पेशकश की गई है।
TECNO CAMON 30 5G के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले:TECNO CAMON 30 5G फोन में 78-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2436×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- प्रोसेसर:फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट है। यह 6 नैनोमीटर प्रोसेस पर बेस्ड है। इसके साथ IMG BXM-8-256 जीपीयू मौजूद है।
- स्टोरेज:यह डिवाइस 12जीबी रैम की पावर के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज में आता है।
- कैमरा:फोटोग्राफी के लिए फोन में OIS तकनीक, डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का 1/1.57″ सेंसर, f/1.88 अपर्चर के साथ मिलता है इसके साथ 2MP डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का आई ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा डुअल कलर टेम्परेचर फ्लैश के साथ दिया गया है।
- बैटरी:इस फोन में भी प्रो फोन की तरह 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
- अन्य:डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईआर ब्लास्टर, डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- ओएस:TECNO CAMON 30 5G भी एंड्रॉइड 14 और HiOS 14 के साथ रन करता है।
TECNO CAMON 30 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले:TECNO CAMON 30 में 78-इंच का FHD+ एमोलेड स्क्रीन है। इस पर 2436×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- प्रोसेसर:इस नए मोबाइल में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो जी99 अल्टीमेट 6nm प्रोसेसर लगा है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए ARM माली-G57 MC2 जीपीयू है।
- स्टोरेज:डिवाइस ने स्टोरेज के लिए 12GB रैम +256GB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
- कैमरा:फोन में OIS और डुअल एलईडी फ्लैश वाला 50MP का 1/1.57″ सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मिल रहा है। जबकि सेल्फी के लिए 50MP का आई ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा डुअल कलर टेम्परेचर फ्लैश के साथ दिया गया है।
- बैटरी:बैटरी के मामले में यह फोन 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी वाला है।
- अन्य:फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईआर ब्लास्टर, 4G, वाई-फाई ब्लूटूथ 3 मौजूद है।
TECNO CAMON 30 सीरीज की कीमत
बता दें कि, इस सीरीज का सबसे लो बजट फोन TECNO CAMON 30 है। इसे आइसलैंड बेसाल्टिक डार्क, उयूनी साल्ट व्हाइट और सहारा सैंड ब्राउन जैसे तीन कलर में लाया गया है। फोन की कीमत 321,500 नाइजीरियाई नायरा यानी करीब 20,330 रुपये है। TECNO CAMON 30 5G 452,000 नाइजीरियाई नायरा यानी की भारत के रेट अनुसार लगभग 28,580 रुपये का है। इसके लिए आइसलैंड बेसाल्टिक डार्क, उयूनी साल्ट व्हाइट और एमराल्ड लेक ग्रीन जैसे तीन कलर मिलेंगे। TECNO CAMON 30 Pro 5G की बात करें तो इसकी कीमत 538,000 नाइजीरियाई नायरा लगभग 34,015 रुपये है। यह आइसलैंड बेसाल्टिक डार्क और आल्प्स स्नोई सिल्वर जैसे दो कलर में आता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें