Tecno Pova 5 और 5 Pro स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च

0
152

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टेक्नो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी ने Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro लॉन्च किए हैं। Pova 5 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें रियर फेसिंग Arc इंटरफेस दिया गया है। Arc इंटरफेस, नोटिफिकेशन, चार्जिंग, गेमिंग और अन्य चीजों के लिए ग्लो करता है।

मीडिया की माने तो, Tecno Pova 5 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं Tecno Pova 5 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है। ये दोनों फोन बिक्री के लिए Amazon पर 22 अगस्त से उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन के मामले में Pova 5 को Mecha Black, Amber Gold और Hurricane Blue जैसे तीन कलर्स में खरीदा जा सकता है। वहीं Pova 5 Pro स्मार्टफोन Dark Illusion और Fantasy Silver में उपलब्ध है। Tecno Pova 5 में 6.78 इंच की IPS LCD Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।  स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 8GB RAM और 8GB वर्चुअल रैम है। वहीं 128GB या 256GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। Pova 5 में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और AI लेंस दिया गया है। Pova 5 में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here