The Hundred 2024: ओवल इंविंसिबल्‍स ने फाइनल मुकाबले को 17 रन से जीतकर रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता खिताब

0
60
The Hundred 2024: ओवल इंविंसिबल्‍स ने फाइनल मुकाबले को 17 रन से जीतकर रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता खिताब
Image Source : ANI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साकिब महमूद (17/3) के बेहतरीन गेंदबाजी स्‍पेल की मदद से ओवल इंविंसिबल्‍स ने द हंड्रेड 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। द हंड्रेड में ओवल इंविंसिबल्‍स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता। ओवल इंविंसिबल्‍स ने फाइनल मुकाबले में सदर्न ब्रेव को 17 रन से मात दी। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में ओवल इंविंसिबल्‍स ने 100 गेंदों में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में सदर्न ब्रेव की टीम 100 गेंदों में सात विकेट खोकर 130 रन बना सकी। ओवल इंविंसिबल्‍स पहली टीम बनी, जिसने पुरुष और महिला टीमों को मिलाकर कुल चार खिताब जीते।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रेव को 148 रन का लक्ष्‍य मिला था और वह बेहतर तरीके से मैच में बनी हुई थी। मगर साकिब महमूद ने केवल छह गेंदों के अंतराल में तीन विकेट चटकाकर मैच का रुख बदल दिया। महमूद ने लियूस डू प्‍लू, किरोन पोलार्ड और लॉरी इवांस को 72वें से 78वें विकेट के बीच पवेलियन भेजा। इसके अलावा एडम जंपा ने एलेक्‍स डेविस और क्रिस जॉर्डन को आउट करके ओवल इंविंसिबल्‍स को चैंपियन बना दिया। एलेक्‍स डेविस (35) सदर्न ब्रेव के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। ओवल की तरफ से साकिब महमूद ने 20 गेंदों में 17 रन देकर तीन विकेट चटकसए। एडम जंपा ने 20 गेंदों में 26 रन देकर दो विकेट झटके। नाथन सोटर और विल जैक्‍स को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले ओवल इंविंसिबल्‍स ने 100 गेंदों में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए। ओवल इंविंसिबल्‍स की तरफ से ओपनर विल जैक्‍स (37), सैम करन (25), जॉर्डन कॉक्‍स (25) और टॉम करन (24) ने उम्‍दा पारियां खेली। हालांकि, कप्‍तान सैम बिलिंग्‍स ने निराश किया और वह अकील हुसैन की पहली ही गेंद पर बोल्‍ड होकर पवेलियन लौट गए। सदर्न ब्रेव की तरफ से अकील हुसैन और टायमल मिल्‍स को तीन-तीन विकेट मिले। जोफ्रा आर्चर को दो विकेट मिले। क्रिस जॉर्डन के खाते में एक विकेट आया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here