The Kapil Sharma Show के बंद होने की खबर

0
138

कपिल शर्मा टीवी के जाने माने कॉमेडियन हैं। वह अपने शो The Kapil Sharma को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। मीडिया की माने तो, इस Show में बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार शिरकत कर चुके हैं। शो के दौरान अक्सर कलाकार काफी मस्ती करते हुए नजर आते हैं। कपिल शर्मा शो के अभी तक चारों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वहीं, बीते कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि कपिल शर्मा का यह शो ऑफ एयर होने वाला है। इन उड़ती खबरों के चलते शो के फैंस भी कई सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या यह सच में ऐसा होने जा रहा है। वहीं, हाल ही में कपिल ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इसको लेकर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ सालों से लाखों-करोड़ों ऑडियंस को हंसा रहा है। होस्ट कपिल शर्मा और उनकी पलटन अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं। ये शो कई सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। जितने भी सीजंस आए, सब सुपरहिट रहें। इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’  को चौथा सीजन चल रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, इस बीच खबर सामने आई है कि शो जल्द ही बंद होने वाला है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here