“The Kashmir Files” की टीम PM मोदी से मिली

0
166

गत दिनों “The Kashmir Files” की टीम के Director विवेक अग्निहोत्री, Producer अभिषेक अग्रवाल और Actress पल्लवी जोशी ने PM नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। PM से मुलाक़ात के बाद इस फ़िल्म के Producer अभिषेक अग्रवाल ने Twitter पर लिखा है कि PM मोदी से मिलने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ और “The Kashmir Files” पर उनकी तारीफ ने हमारी उनसे हुई मुलाकात को और भी स्पेशल बना दिया है।
वैसे भी “The Kashmir Files” जिस प्रकार पूरे देश में चर्चित हो गई है उससे प्रतीत होता है कि यह फिल्म एक नए शिखर को अवश्य स्पर्श करेगी। ये कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म है जो 1990 में हुआ था। इस फिल्म से पता लगता है कि कश्मीरी पंडितों और उनके परिवारों के साथ कितनी दर्दनाक, षड्यंत्र रचित क्रूरता हुई थी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, प्रकाश वेलावदी, चिन्मय मांडेलकर, पुनीत इस्सार और अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार का अभिनय बड़ा ही सार्थक और अतुलनीय है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here