The Kashmir Files के Director ने मप्र के IAS नियाज खान से मिलने का समय मांगा

0
292

25 March को भोपाल आ रहे हैं विवेक अग्निहोत्री

भोपाल: The Kashmir Files के Director विवेक अग्निहोत्री 25 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। विवेक में मप्र के चर्चित IAS नियाज खान को ट्वीट कर उनसे मिलने का समय मांगा है।
विवेक अग्निहोत्री ने नियाज खान को टैग कर लिखा है कि 25 मार्च को भोपाल में साथ बैठकर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। विवेक ने नियाज खान के एक अन्य ट्वीट जिसमें उन्होंने कश्मीर फाइल्स की 150 करोड़ की कमाई कश्मीरी ब्राह्मणों के पुर्नवास व शिक्षा पर लगाने की बात कही थी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि भोपाल की मिटिंग में तय करेंगे कि नियाज खान की पुस्तकों की रायल्टी और IAS के रूप में मिली उनकी ताकत का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
अग्निहोत्री का पूरा ट्वीट- “सर नियाज खान साहब, भोपाल आ रहा हूं 25 March को। कृपया एक अपॉइंटमेंट दें ताकि हम मिल सकें और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें कि हम कैसे मदद कर सकते हैं और आप अपनी किताबों की रॉयल्टी और IAS अधिकारी के रूप में अपनी शक्ति के साथ कैसे मदद कर सकते हैं।”
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में नियाज खान ने कहा कि विवेक जी यदि फोन पर समय मांगेंगे तो अवश्य मिलूंगा।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here