The Kashmir Files ने हमारे देश के एक दर्दनाक सच को सामने रखा है – अक्षय कुमार

1
310

Team DA भोपाल: चतुर्थ चित्र भारती फिल्मोत्सव भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि ” विवेक जी ने #TheKashmirFiles बनाकर हमारे देश के एक बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। ये फिल्म एक ऐसी Wave बनकर आई है जिसने हम सबको झंझोर दिया है”।
हँसते हुए अक्षय कुमार ने आगे यह भी कहा कि “वो और बात है कि इस फिल्म ने मेरी पिक्चर को भी डुबा दिया”।
Team DA का मानना है कि अक्षय कुमार के इस बयान ने उनके व्यक्तित्व एवं दर्जे को और भी ऊँचा उठा दिया हैं।

https://youtu.be/JSgDQtSL_dg

Google search engine

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here