मशहूर फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को रिलीज करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फिल्म अपने नाम की वजह से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। इस बीच कोविड- 19 महामारी जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर भी अब रिलीज हो गया है। मीडिया की माने तो, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर और टीजर जारी किया था। जिसमें फिल्म के स्टार कास्ट की छोटी- सी झलक देखने को मिली थी। वहीं, अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर जारी कर दिया हैं। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यूजर्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘द वैक्सीन वॉर’ की कहानी की बात करें तो ये भारत की पहली बायो साइंस फिल्म है। मीडिया सूत्रों की माने तो, फिल्म कोरोना महामारी और इस संकट के बीच वैक्सीन तैयार करने की जद्दोजहद की कहानी बयां करती है। फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी की बॉलीवुड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया हैं। ‘द वैक्सीन वॉर’ में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का प्रोडक्शन विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा के बैनर तले किया गया है। ‘द वैक्सीन वॉर’ हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
Image source: @vivekagnihotri
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #IAMBuddha #Bollywood #VivekAgnihotri #TheVaccineWar
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



