मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश से खिलौना निर्यात 2023-24 में मामूली घटकर 15.23 करोड़ डॉलर रहा। 2022-23 में यह आंकड़ा 15.38 करोड़ डॉलर था। हालांकि, आयात 2022-23 के 6.23 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 6.49 करोड़ डॉलर पहुंच गया।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019-20 से 2021-22 तक खिलौना निर्यात 12.96 करोड़ डॉलर से बढ़कर 17.7 करोड़ डॉलर पहुंच गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के खिलौना निर्यात को अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों से खास लाभ नहीं हुआ। घरेलू उपायों का उद्देश्य स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देना था, लेकिन इनसे खिलौना निर्यात में खास वृद्धि नहीं हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, भारतीय गुणवत्ता परिषद ने चीन से घटिया खिलौनों के आयात पर रोक लगाई। इसके बावजूद भारत से निर्यात में वृद्धि नहीं हुई। वैश्विक खिलौना निर्यात में भारत की हिस्सेदारी महज 0.3 फीसदी है, जबकि चीन की 80 फीसदी। चीन ने 2023-24 में कुल 48.3 अरब डॉलर के खिलौनों का निर्यात किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें