Toyota की बिक्री में 35% की हुई बढ़ोतरी, अगस्त 2024 में कंपनी ने 30879 गाड़ियां बेची

0
39
Toyota की बिक्री में 35% की हुई बढ़ोतरी, अगस्त 2024 में कंपनी ने 30879 गाड़ियां बेची

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जापान की प्रमुख कार निर्माता Toyota की कारों को भारतीय ग्राहक काफी ज्‍यादा पसंद करते हैं। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Toyota ने बीते महीने भारतीय बाजार में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगस्त 2024 के दौरान कुल 30879 यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने की है। जबकि इससे पहले अगस्त 2023 के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 22910 यूनिट्स की रही थी। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 35 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस के साथ ही जनवरी से अगस्‍त 2024 के दौरान भी टोयोटा ने 45 फीसदी की बढ़ोतरी को हासिल किया है। जनवरी-अगस्त 2024 के दौरान कंपनी ने देशभर में कुल 212785 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि इसके पहले 2023 के पहले आठ महीनों के दौरान यह आंकड़ा 147197 यूनिट्स का था। टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में 11 वाहनों को ऑफर करती है। कंपनी हैचबैक के तौर पर Glanza को ऑफर किया जाता है। लग्‍जरी सेडान के तौर पर Camry को पेश किया जाता है। जबकि MPV सेगमेंट में कंपनी सबसे ज्‍यादा विकल्‍प ऑफर करती है। इस सेगमेंट की शुरूआत Rumion से होती है और इसके बाद Innova Crysta, Innova Hycross को ऑफर किया जाता है। लग्‍जरी MPV सेगमेंट में कंपनी Vellfire को ऑफर करती है। हैचबैक, सेडान और एमपीवी के अलावा कंपनी एसयूवी सेगमेंट में Urban Cruiser Hyryder, Fortuner, Legender, Land Cruiser 300 को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here