मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Toyota ने आज नई Innova Hycross की घोषणा करते हुए बताया कि नई इनोवा जनवरी 2023 से भारतीय बाजार में कदम रखेगी। इससे पहले कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। हालांकि कंपनी ने कार की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। मीडिया की माने तो, कंपनी इसे 17 से 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। इस एमपीवी की बुकिंग के लिए ग्राहक को 50 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को कंपनी ने 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है जिसके साथ 5th जनरेशन फुल हाइब्रिड सिस्टम को लगाया गया है। यह इंजन 186 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसके नॉन हाइब्रिड वेरिएंट का इंजन 174 पीएस की पावर और 197 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन के साथ कंपनी ने सीवीटी गियरबॉक्स को दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें