मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सलमान अली अगा और मोहम्मद रिजवान के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान पाकिस्तान को जीत के लिए 353 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने एक ओवर पहले चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए कप्तान रिजवान ने 128 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली। वहीं सलमान ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनो की पारी खेली। अपनी पारी में रिजवान ने नौ चौके और तीन छक्के मारे। सलमान ने 16 चौके और दो छक्कों की मदद से ये पारी खेली। ये पाकिस्तान की वनडे में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने इतना बड़ा टारगेट कभी चेज नहीं किया था। रिजवान और सलमान ने चौथे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी की। ये पाकिस्तान के लिए वनडे में इस विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इन दोनों ने 206 रनों की साझेदारी की थी। पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत मिली थी। पाकिस्तान यूं तो चेज करने के लिए जानी नहीं जाती है, लेकिन रिजवान और सलमान ने जो पारियां खेली उसने सभी को हैरान कर दिया। टीम को जो शुरुआत मिली वो भी काफी अहम था। बाबर और फखर ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। ये रन शुरुआती छह ओवरों में आ गए थे। इसके बाद 11 ओवर तक आते-आते टीम ने तीन विकेट खो दिए। बाबर आजम (23), सउद शकील (15) और फखर जमां (41) पवेलियन लौट गए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालांकि जो रन रेट चाहिए था वो नियमंत्रण में था। टीम को जो शुरुआत मिली उसे फिर रिजवान और सलमान ने भुनाया और एक्सीलेटर पर पैर रखा। दोनों ने समय लिया। दोनों ने एक बर जब पैर जमा लिए तो स्कोरबोर्ड को लगातार चलाते रहे। रिजवान सूझ-बूझ भरी पारी खेल रहे थे जबकि सलमान आक्रामकता दिखा रहे थे। दोनों ने मौका पाते ही बाउंड्री बटोरने में देरी नहीं की। इस पार्टनरशिप का दक्षिण अफ्रीका के पास कोई जवाब नहीं था। उसके हर गेंदबाज ने कोशिश की। 351 रनों पर ये साझेदारी टूटी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लुंगी एंगिडी ने सलमान को आउट किया। टीम की जीत की औपचारिकता कप्तान ने पूरी की। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टोनी डी जॉर्जी और बावुमा ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। टोनी 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बावुमा और मैथ्यू ब्रिट्जकी ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। बावुमा 96 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रिट्जकी ने 84 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा हेनिरक क्लासेन ने 56 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। अंत में काइल वेरीयेने ने 32 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का मारा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें