Tri-Nation Series: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 78 रन से हराया

0
18
Tri-Nation Series: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 78 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में 78 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में पाकिस्तान के लिए गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 331 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 252 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने जरूर जुझारू पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। फखर की पारी पर ग्लेन फिलिप्स का शतक भारी पड़ गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमालय जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत ही खराब रही। जब बाबर आजम सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ फखर जमां ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 69 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और चार छक्के शामिल रहे। उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। कामरान गुलाम और कप्तान मोहम्मद रिजवान भी अच्छा नहीं कर पाए। सलमान अली आगा ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की और उन्होंने 40 रन बनाए। अबरार अहमद ने 23 रनों की पारी खेली। चोटिल होने की वजह से हारिस रऊफ बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे। इस तरह से बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट हासिल किए। इससे पहले कीवी टीम ने एक समय 39 रनों पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। मिचेल ने 81 रन बनाए। वहीं फिलिप्स ने अपने करियर का पहला वनडे शतक लगाया। उन्होंने 74 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने 58 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की बेहतरीन पारियों की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम 330 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। ग्लेन फिलिप्स ने 50वें ओवर में शाहीन अफरीदी के खिलाफ कुल 25 रन बनाए थे। वह मैच में बहुत महंगे साबित हुए और उन्होंने कुल 88 रन लुटाए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here