मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां वह श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे ट्राई सीरीज खेल रही है। इसके पांचवें मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 23 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंडियन विमेंस टीम इस सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है। टीम का फाइनल 11 मई को श्रीलंका से कोलंबो में खेला जाएगा। कोलंबो के RPS स्टेडियम में अफ्रीकी कप्तान क्लो ट्रायोन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने वनडे करियर का पांचवां सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के शतक के चलते 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 93 और स्मृति मंधाना 51 रन की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका विमेंस क्लो ट्रायोन और अनेरे डर्कसेन की फिफ्टी के बावजूद 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 314 रन ही बना सकी। भारत से अमनजोत कौर ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए। जेमिमा ने 89 बॉल पर शतक लगाया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के 50 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। टीम से जेमिमा ने शानदार शतक जमाया। 101 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा ने 84 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने करीब 122 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 89 गेंद में शतक लगाकर भारत की तरफ से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज बनी। भारत से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। उन्होंने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद में शतक पूरा किया था। वहीं दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा हरमनप्रीत कौर ने किया था। उन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक लगाया था। जेमिमा रोड्रिग्ज के अलावा दीप्ति शर्मा ने 93 रन बनाए। उन्होंने 84 गेंद पर 93 रन की शानदार पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 51 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने रोड्रिग्स के साथ मिलकर 88 रनों की साझेदारी की। दीप्ति और जेमिमा ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 122 रन जोड़े। यह भारत की वनडे क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले मिताली राज और वेदा कृष्णमूर्ति ने 108 रन जोड़े थे। 338 रन के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका ने मात्र 7 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। लौरा गुडॉल को अमनजोत कौर ने महज 7 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद अमनजोत कौर ने तजमीन ब्रिट्स को 26 रन पर आउट किया। मिडिल ऑर्डर बैटर अनेरे डर्कसेन ने अफ्रीका की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने नोनदमीसो शांगसे के साथ 70 और कप्तान क्लो ट्रायोन के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी की। डर्कसेन ने 80 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। अमनजोत ने उन्हें बोल्ड करके अपना तीसरा विकेट लिया। कप्तान क्लो ट्रायोन ने अंतिम समय तक फाइट दिखाई लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। उन्होंने 4 चौके और 5 सिक्स की मदद से 43 बॉल पर 67 रन बनाए। नदिने डी क्लर्क ने नाबाद 22 रन बनाए। आखिरी 2 ओवर में टीम को 39 रन चाहिए थे, तभी खराब रोशनी के कारण खेल को रोक दिया गया। हालांकि जब मैच दोबारा शुरू हुआ तब साउथ अफ्रीका टीम मात्र 15 रन ही बना सकी। भारत से अमनजोत के अलावा दीप्ति शर्मा ने 2 और श्री चरनी ने एक-एक विकेट लिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें