फिल्म ‘Tu Jhoothi Main Makkar’ का ट्रेलर सामने आ चुका है। इस ट्रेलर ने बता दिया है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री के कारण अब सिनेमा हॉल में ठहाके गूंजने वाले हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ अपने अनोखे टाइटल की वजह से भी दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। जबकि फिल्म ने अपने रिफ्रेशिंग फील, वाइब्रेंट सीन्स और रोम-कॉम के वादे के साथ युवाओं से कनेक्ट कर लिया है, इसने सभी की उम्मीदों को भी खूब बढ़ाया है। वहीं अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है जो काफी जबरदस्त है।
लीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के माध्यम से श्रद्धा कपूर एक बार फिर से अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रही हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, इस फिल्म में श्रद्धा पहली बार सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आएंगी। आज, सोमवार को श्रद्धा और रणबीर की अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें