TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

0
43

TVS मोटर ने भारत में अपने i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप-स्पेक ST लॉन्च कर दिया है। इसे 2 बैटरी पैक- 3.4kWh और 5.1kWh विकल्पों में पेश किया गया है। 5.1kWh इस सेगमेंट में सबसे बड़ा बैटरी पैक है। यह स्कूटर 4 रंगों- कॉपर ब्रॉन्ज मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू विकल्पों में उपलब्ध होगा। कंपनी 15 जुलाई, 2024 से पहले इसकी बुकिंग कराने वालों को 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस देगी।

नए TVS i-क्यूब ST वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही है। हालांकि, इसके फीचर्स का विस्तार किया गया है। दोपहिया वाहन में 7-इंच की कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), कनेक्टेड फीचर्स और 32-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी 3.4kWh बैटरी 2 घंटे और 50 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है और 5.1kWh वेरिएंट को 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं, जबकि मौजूदा 2.2kWh वेरिएंट को 2 घंटे लगते हैं।

दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1.55 लाख रुपये और 1.83 लाख रुपये है, जबकि मौजूदा 2.2kWh वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।ंi-क्यूब ST के 3.4kWh बैटरी से लैस वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करता है और 78 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। दूसरी तरफ बड़ी 5.1kWh बैटरी वाला वर्जन सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और इसकी अधिकतम रफ्तार 82 किमी/घंटा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here