TVS Ntorq 125 नई कलर स्कीम के साथ हुई लॉन्च

0
65
TVS Ntorq 125 नई कलर स्कीम के साथ हुई लॉन्च
Image Source : abplive.com

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीवीएस मोटर कंपनी ने एनटॉर्क 125 स्टैंडर्ड और रेस XP को नए कलर स्कीम में पेश किया है। इसका पहला मॉडल टर्कुइज, हार्लेक्विन ब्लू और नार्डो ग्रे के नए शेड्स में उपलब्ध है, वहीं दूसरा मॉडल नए मैट ब्लैक ट्रिम में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 86,871 रुपये से शुरू होती है और रेस XP वेरिएंट की कीमत 97,501 रुपये है। बेस एनटॉर्क के नए रंग फ्रंट एप्रन और अंडर-सीट पैनल पर अपडेट किए गए डिकल्स की बदौलत नए लगते हैं। वहीं, नई रेस XP अपने बॉडीवर्क पर मैट और ग्लॉसी पियानो ब्लैक शेड कलर के संयोजन के साथ एप्रन पर चेकर्ड ग्राफिक्स और रेड अलॉय व्हील्स के साथ शानदार दिखती है। मैकेनिकल फ्रंट पर एनटॉर्क 125 के दोनों वेरिएंट अपरिवर्तित हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेस XP वर्जन का 124.8cc इंजन स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा पावर देने के लिए तैयार किया गया है। यह 10.6bhp और 10.8Nm का पावर देता है, जबकि बेस मॉडल 9.25bhp और 10.05Nm का पावर देता है। टीवीएस ने रेस XP में दो राइडिंग मोड और वॉयस असिस्टेंट फंक्शन भी दिए हैं। सभी वेरिएंट में एक समान चीज ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डेटा-इंटेंसिव LCD कंसोल है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक के साथ दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जबकि हाई वेरिएंट में आगे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here