ट्विटर ने शुक्रवार को पोस्ट करके बताया कि अब ट्विटर के पेड यूजर्स 10 हजार अक्षर वाले बड़े पोस्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं बड़े पोस्ट के साथ-साथ यूजर्स अब डिफरेंट स्टाइल के फॉन्ट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स पोस्ट के दौरान यूजर्स को बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का भी ऑप्शन मिलेगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से यह माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट लगातार चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एलन मस्क ने ऐलान किया था कि 20 अप्रैल से सभी लीगेसी ब्लू टिक मार्क ट्विटर अकाउंट से हटा लिए जाएंगे, लेकिन अब इससे ट्विटर में एक बड़ा फीचर रिलीज किया गया है। ट्विटर ने शुक्रवार से अपने प्लेटफॉर्म में 10,000 लेटर्स वाले पोस्ट को एक्टिव कर दिया है। यूजर्स अब बड़े पोस्ट करने में सक्षम होंगे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले और पसंद किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में ट्विटर को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स बड़ी तादाद में हैं। ट्विटर सिर्फ पॉपुलर ही नहीं, प्रभावी भी है। इसके इसी प्रभाव को देखते हुए पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया था। अब आज से ट्विटर में एक और नया फीचर जुड़ गया है। ट्विटर पर पोस्ट किए जाने वाले लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स के कष्रों की लिमिट अब बढ़ा दी गई है। एलन ने कुछ समय पहले इसे 4,000 कर दिया था, पर इसे जल्द ही बढ़ाने का हिंट दिया था। और आज इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है। अब ट्विटर पर 10,000 अक्षरों में लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स किए जा सकेंगे। इसके साथ ही ट्वीट्स को बोल्ड और इटैलिक भी किया जा सकेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें