ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने जब से इस प्लेटफॉर्म को खरीदा है तब से लगातार बड़े से बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। उनके इस बदलाव को कई लोग सही तो कई गलत भी ठहरा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार जो बदलाव उन्होंने किया है उसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। एलन मस्क ने ट्विटर पर हुए निलंबित खातों को फिर से बहाल करने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने एक पोल के माध्यम से ट्विटर यूजर्स से उनकी राय पूछी थी। जिसमें 72 फीसदी यूजर्स ने कहा कि ट्विटर को निलंबित खातों को फिर से बहाल कर देना चाहिए।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लगातार बदलाव कर रहे हैं। अब तक प्लेटफॉर्म में ऐसे कई बदलावों को देखा गया है, जिसकी शायद कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। अब एलन मस्क ने निलंबित खातों को बहाल करने की घोषणा कर दी है। एलन मस्क ने यह फैसला भी एक पोल के माध्यम से लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें