Twitter : मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर वाली स्कीम 5 देशों में शुरू हो गई है। अभी एप्पल iOS यूजर्स को ही इसका फायदा मिलेगा। टेस्ला के CEO और Twitter के नए मालिक एलन मस्क के 8 डॉलर वाले प्लान की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल ये प्लान iOS एप्पल यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया है। स्कीम की शुरूआत अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के लोगों के लिए की गई है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ये पेड सर्विस ब्लू टिक वाले वेरिफाइड अकाउंट के लिए चालू कर दी है। ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन एपल (Apple) आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए अपने iOS ऐप को अपडेट कर दिया है और इसमें हर महीने 8 अमरीकी डालर का ब्लू सब्सक्रिप्शन शामिल है। ज्ञात हो कि एलन मस्क (Elon Musk) हाल ही में ट्विटर का स्वामित्व हासिल करने के बाद प्लेटफॉर्म की वेरिफिकेशन प्रोसेस में बदलाव कर रहे हैं जिस कड़ी में यह एक बड़ा कदम है।
एप्पल iOS डिवाइस के लिए ट्विटर ने कहा कि ऐसे यूजर्स जो ‘अब नया अकाउंट बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ ब्लू टिक पा सकेंगे जैसा कि प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के अकाउंट में अबतक होता था। मस्क ने Twitter पर Blue Tick की कीमत 8 डॉलर प्रति महीने रखी है। मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार, देशों के हिसाब से 8 डॉलर की ये फीस अलग-अलग हो सकती है। बता दें कि Twitter पर Blue Tick चार्ज को लेकर एलॉन मस्क कई ट्वीट्स कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट्स की सीरीज के जरिए साफ कर दिया है कि कोई भी पेमेंट कर ब्लू टिक ले सकता है। हालांकि, ब्लू टिक यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। इनमें से एक बेनिफिट ये है कि उन्हें ऐड कम देखने को मिलेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें