मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Twitter पर ब्लू टिक यानी वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीबन 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। 01 नवंबर यानि की कल एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने ब्लू टिक वालों को दिए जाने वाले फायदों के बारे में भी बताया।
उन्होंने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लू टिक धारकों को रिप्लाई, मेंशन और्र सर्च में प्राथमिकता दी जाएगी जो बेहद जरूरी है। इसके अलावा ब्लू टिक वाले लोग लंबे ऑडियो और वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं उनके लिए विज्ञापनों की संख्या भी कम हो जाएगी।
मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, ब्लू टिक पेड करने पर दुनियाभर से शिकायतें मिलने के बाद एलन मस्क ने साफ किया कि सभी शिकायतकर्ता, कृपया शिकायत करना जारी रखें, लेकिन आपको 8 डॉलर देना होगा। मस्क ने ट्विटर पर अपना बायो बदलकर Twitter Complaint Hotline Operator कर लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #twitter #elonmusk
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें