U-19 Asia Cup: भारत ने जापान को 211 रनों से हराया

0
20
U-19 Asia Cup: भारत ने जापान को 211 रनों से हराया
Image Source : @ACCMedia1

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत अंडर-19 टीम ने सोमवार को एशिया कप में दमदार वापसी करते हुए जापान को 211 रनों से रौंदकर बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के नायक रहे कप्तान मोहम्मद अम्मान, जिन्होंने 118 गेंदों में 122 रनों की अविजित पारी खेली। अम्मान के शतक और ओपनर आयुष म्हात्रे (54) व केपी कार्तिकेय (57) के अर्धशतकों के दम पर भारत ने जापान के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रन का कठिन लक्ष्य रखा था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय गेंदबाजों के लिए जापान के बल्लेबाजों ने कोई चुनौती पेश नहीं की और उसकी टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन ही बना पाई। उसके लिए हुगो केली 111 गेंदों में 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि चा‌र्ल्स हिंजा ने अविजित 35 रन की पारी खेली। भारत के लिए कार्तिकेय, हार्दिक राज और चेतन शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। भारतीय टीम को ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान ने 43 रन से हराया था। अब उसे अंतिम लीग मैच में बुधवार को मेजबान यूएई से भिड़ना है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here