अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज दुबई में आईसीसी एकेडमी ओवल 1 स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप अंडर-19 का यह मैच एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। अंडर-19 एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था। जबकि अंडर-19 एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भी नेपाल को 7 विकेट से हराया था।
अंडर-19 एशिया कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड-
भारत: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी ।
पाकिस्तान: मिर्जा साद बेग (कप्तान), अहमद हुसैन, अली असफंद, अमीर हसन, अराफात अहमद मिन्हास, अज़ान अवैस, खुबैब खलील, नजाब खान, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मुहम्मद रियाजुल्लाह, मुहम्मद तय्यब आरिफ, मुहम्मद जीशान, शाहजेब खान, शमील हुसैन।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें