UAE में बन रहे पहले निर्माणाधीन मंदिर को देखकर प्रसन्न हुए भारतीय विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर

0
250

अपनी तीन दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर ने अबू धाबी में बन रहे भव्य हिन्दू मंदिर का जायजा लिया, जिसे अरब प्रायद्वीप में पहला पारंपरिक मंदिर कहा जा रहा है। मीडिया से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर एस. जयशंकर ने इसके “तेजी से” काम होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, अबू धाबी में बन रहे पहले हिन्दू मंदिर को देखने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि, “गणेश चतुर्थी के मौके पर अबू धाबी में निर्माणाधीन BAPS हिंदू मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। तेजी से प्रगति को देखकर खुशी हुई और सभी शामिल लोगों की भक्ति की सराहना की। साइट पर BAPS टीम, सामुदायिक समर्थकों और भक्तों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।”

मीडिया की माने तो, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहले निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया और इस मंदिर को शांति, सहिष्णुता और सद्भाव का प्रतीक बताया। बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर यूएई पहुंचे एस. जयशंकर ने प्रतिष्ठित मंदिर के निर्माण में भारतीयों के प्रयासों की भी सराहना की।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here