अपनी तीन दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर ने अबू धाबी में बन रहे भव्य हिन्दू मंदिर का जायजा लिया, जिसे अरब प्रायद्वीप में पहला पारंपरिक मंदिर कहा जा रहा है। मीडिया से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर एस. जयशंकर ने इसके “तेजी से” काम होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, अबू धाबी में बन रहे पहले हिन्दू मंदिर को देखने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि, “गणेश चतुर्थी के मौके पर अबू धाबी में निर्माणाधीन BAPS हिंदू मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। तेजी से प्रगति को देखकर खुशी हुई और सभी शामिल लोगों की भक्ति की सराहना की। साइट पर BAPS टीम, सामुदायिक समर्थकों और भक्तों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।”
मीडिया की माने तो, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहले निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया और इस मंदिर को शांति, सहिष्णुता और सद्भाव का प्रतीक बताया। बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर यूएई पहुंचे एस. जयशंकर ने प्रतिष्ठित मंदिर के निर्माण में भारतीयों के प्रयासों की भी सराहना की।