मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमरनाथ यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर हाईवे मरम्मत कार्य के लिए वीरवार की रात बंद रहेगा। इस दौरान रामबन से बनिहाल के बीच मरम्मत का काम किया जाएगा। इससे पहले बीते सोमवार की रात भी हाईवे बंद रखा गया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर 17 स्थानों को तत्काल मरम्मत के लिए चुना गया था। इसी के तहत नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की सिफारिश पर वीरवार की रात हाईवे पर यातायात बंद रहेगा।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, वीरवार शाम 7 बजे से उधमपुर के जखैनी चौक और जम्मू के नगरोटा से शाम 6 बजे के बाद घाटी की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा। शाम 7 बजे से ही काजीकुंड से रामबन, उधमपुर की ओर आने वाले वाहनों को भी आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। शुक्रवार सुबह मरम्मत कार्य पूरा होते ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, एसएसपी ट्रैफिक रोहित बस्कोत्रा ने बताया कि यात्रियों को मरम्मत कार्य के कारण यात्रा से परहेज करना चाहिए। शुक्रवार सुबह यातायात पुन: बहाल कर दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें