मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने नीलकंठ मिश्रा को UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है। नीलकंठ मिश्रा एक्सिस बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री और एक्सिस कैपिटल में वैश्विक अनुसंधान के प्रमुख हैं। UIDAI आधार संख्या जारी करने की प्रभारी नोडल निकाय है। वहीं, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह और आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर मौसम को अंशकालिक UIDAI सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
मीडिया की माने तो, नीलकंठ मिश्रा को ग्लोबल इकोनॉमी का एक्सपर्ट माना जाता है। एक्सिस बैंक को जॉइन करने से पहले वो क्रेडिट सुईस में थे। वहां वे क्रेडिट सुईस की स्थानीय इकाई में अनुसंधान के प्रमुख थे। उन्होंने मार्च में एक्सिस बैंक जॉइन किया था। फिलहाल वे चीफ इकोनॉमिस्ट और ग्लोबल रिसर्च के हेड के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा वो बैंक के बोर्ड के सदस्य हैं, साथ ही प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का हिस्सा हैं। बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI आधार कार्ड जारी करने वाली नोडल इकाई हैं। इसमें ये नियुक्तियां बोर्ड में मौजूद खाली पदों को भरने के लिए की गई है। अभी तक अमित अग्रवाल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रमुख के रूप में पद संभाल रहे थे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें