Ultra Vision AMOLED Screen और 16GB RAM के साथ ग्लोबल मार्केट में पेश हुआ Vivo V40 SE 5G स्‍मार्टफोन

0
95

 Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। अपने नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी ने चुपके से Vivo V सीरीज के मिड बजट 5G फोन को भी पेश किया है। जानकारी के अनुसार, वीवो का यह स्मार्टफोन Vivo V40 SE 5G के नाम से यूरोपीयन बाजार में लॉन्च हुआ है। चीनी ब्रांड ने पिछले दिनों ही भारत में अपनी Vivo V30 सीरीज को उतारा है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी समेत तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।  फिलहाल स्‍मार्टफोन की कीमत की घोषणा तो नहीं की गई है।

Vivo V40 SE 5G की स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस: वीवो वी40 एसई 5जी फोन Android 14 पर लॉन्च हुआ है जो Funtouch OS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz CPU Clock Speed सपोर्ट करता है।

मैमोरी: यह वीवो स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है। इसमें 8GB Extended RAM टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में इंटरनल 256GB Storage दी गई है जिसके साथ 1TB Card सपोर्ट भी मिलता है।

डिस्प्ले: Vivo V40 SE 5G फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-inch पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह E4 AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz Refresh Rate पर काम करती है। कंपनी ने इस अल्ट्रा विज़न एमोलेड डिस्प्ले कहा है। इसपर 1800nits Brightness और 107% Color Saturation जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बैक कैमरा: फोटोग्राफी के लिए यह वीवो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो 8MP Ultra Wide-Angle Lens तथा 2MP Macro Sensor के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा: इंस्टाग्राम रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचन के लिए Vivo V40 SE 5G 16MP Selfie Camera सपोर्ट करता है जो f/2.0 अपर्चर पर काम करता है। इसमें Night, Portrait, Photo, Video, Dual View, Live Photo जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh Battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल 44W Fast Charging सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबि​क यह फोन 24 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है तथा 16.6 घंटे की YouTube Streaming दे सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here