ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy एक बार फिर छंटनी की तैयारी कर रही है। मीडिया की माने तो, कंपनी इस बार करीब 12% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। कंपनी में साल 2022 के बाद से छंटनी का यह चौथा दौर होगा। कंपनी अब तक अपने कुल कर्मचारियों में से आधे एम्पलॉइज को निकाल चुकी है। SEO गौरव मुंजाल ने कर्मचारियों को पत्र लिखकर वर्कफोर्स में 12% की कमी करने की जानकारी दी है। कंपनी ने नवंबर 2022 में 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एडटेक स्टार्टअप Unacademy ने फाइनेंशियल ईयर के शुरू होने से पहले कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी अपनी मौजूदा टीम में से 12% कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। बता दें कि कंपनी के फाउंडर गौरव मुंजाल ने अपने कर्मचारियों को ये मैसेज लिखा और इस बात की जानकारी दी। गौरव ने मैसेज में लिखा कि प्रॉफिटैबिलिटी को अचीव करने और लागत को कम करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें