अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों टीम ने अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और फाइनल तक का सफर तय कर लिया। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारतीय टीम की कमान उदय सहारन के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ह्यू वेइबगेन हैं। दोनों टीमों के बीच ये मैच आज विलोमूर पार्क बेनोनी, दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस 1:00 बजे होगा।
बता दें कि, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्वकप फाइनल का लाइव टेलिकास्ट आप टीवी में ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं। आप टीवी में अंग्रेजी और हिंदी में कॉमेट्री में सुन सकते हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्वकप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु में कमेंट्री सुन सकते हैं।
मीडिया की माने तो, अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का अभी तक दो बार साल 2012 और साल 2018 में सामना हुआ है। दोनों ही बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। साल 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद साल 2018 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। वहीं मेंस सीनियर टीम की बात की जाए तो वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का भारत से दो बार सामना हुआ है। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें