अमेरिका और फ्रांस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह तारीफ उनके समरकंद में SCO समिट से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर हो रही है। पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा था ‘आज का युग युद्ध का नहीं है और इस बारे में कई बार आपसे कॉल पर बात की है’।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने इस दौरान रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर बेहद सकारात्मक तरीके से अपनी बात रखी थी। इसी को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के चल रहे 77वें सत्र के दौरान पीएम मोदी का जिक्र कर उनके इस संदेश को सही बताया है। मीडिया की माने तो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि समरकंद में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सही संदेश दिया कि यह समय युद्ध का नहीं है। मैक्रों ने पीएम मोदी के रूस-यूक्रेन युद्ध पर दिए बयान का समर्थन किया और कहा कि पीएम मोदी ने सही कहा था कि यह समय पश्चिम से बदला लेने का या पूर्व के खिलाफ पश्चिम का विरोध करने का नहीं है। मैक्रों ने माना कि यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर कोई भी देश अलग-थलग नहीं रह सकता। सभी के सामने चुनौतियों का सामना करने का समय है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित एक द्विपक्षीय बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के दौरान कहा था कि ये युद्ध का समय नहीं है।