भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अपने वक्तव्य में उत्तर कोरिया के हाल के मिसाइल प्रक्षेपणो की निंदा की है और इसे शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों से सुरक्षा परिषद के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है तथा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हुआ है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने पिछले शुक्रवार को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपने परिवार के साथ प्रक्षेपण स्थल पर उपस्थित थे। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, येरुशलम पोस्ट ने किम जोंग उन के हवाले से लिखा है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की धमकियों ने उत्तर कोरिया को अपना परमाणु प्रतिरोध बढ़ाने के लिए उकसाया है।
Courtesy & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #UNSC #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें