UPI ट्रांजैक्शन में बड़ा बदलाव: सुरक्षा के लिए 1 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम

0
23

नई दिल्ली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, UPI के आने के बाद से भारत में कैश का कल्चर लगभग खत्म हो गया है। अब हर कोई Phonepe, GooglePay या PayTm जैसी UPI ऐप्स के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करता है। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो जान लें कि NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI के लिए नए नियम जारी किए हैं। इन बदले हुए नियमों के अनुसार 1 अक्टूबर 2025 से UPI ऐप्स पर एक बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फीचर पीयर-टू-पीयर (P2P) “कलेक्ट रिक्वेस्ट” हटा दिया जाएगा।

क्या है P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर?
बता दें कि P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर की मदद से एक यूजर दूसरे UPI यूजर से पेमेंट की रिक्वेस्ट कर सकता था। इसके बाद सामने वाला यूजर रिक्वेस्ट को स्वीकार कर अपना UPI पिन डालकर पेमेंट कर देता है। कुछ समय से इस फीचर का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए ज्यादा होने लगा था। इसके बाद अब NPCI ने इस फीचर को UPI ऐप्स से हटाने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि अब UPI ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स किसी के रिक्वेस्ट करने पर पेंमेंट नहीं कर पाएंगे।

कैसे होती थी धोखाधड़ी?
UPI ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी करने वाले इस P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर का इस्तेमाल खूब किया करते थे। इसके जरिए वह नकली पहचान या फर्जी इमरजेंसी बताकर यूजर को पैसे की रिक्वेस्ट भेजा करते थे। इसके बाद यूजर उस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेता था और उसका पूरा अकाउंट खाली हो जाया करता था। इस फीचर पर 2,000 रुपये की लिमिट होने के बावजूद कई मामलों में लोग ठगे जा रहे थे।

अब आगे क्या होगा?
अब 1 अक्टूबर से यह फीचर UPI ऐप्स पर दिखाई नहीं देगा। अगर आपको UPI ऐप्स से पेमेंट करनी होगी, तो आपको इसके लिए QR कोड स्कैन या कॉन्टैक्ट नंबर को चुनना होगा। इसके बिना किसी तीसरे तरीके से UPI पेमेंट नहीं हो पाएगी। जानकारों का मानना है कि इससे UPI यूजर्स के साथ होने वाली धोखाधड़ी के मामलों में भारी गिरावट आएगी।

इन सर्विसेज पर नहीं होगा असर
अगर आप सोच रहे हैं कि कहीं ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए मर्चेंट द्वारा पेमेंट रिक्वेस्ट किए जाने पर भी आप UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे, तो ऐसा नहीं है। Flipkart, Amazon, Swiggy, IRCTC जैसी मर्चेंट सर्विसेज पर इसका असर नहीं पड़ेगा। इनका इस्तेमाल करने पर आप पहले की तरह ही कलेक्शन रिक्वेस्ट भेज पाएंगे। इसके बाद आपको रिक्वेस्ट को स्वीकार कर UPI पिन डालकर पेमेंट करना होगा।
भव्य भारद्वाज

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here