UPSC की नई चेयरपर्सन बनीं प्रीति सूदन, मनोज सोनी की लेंगी जगह

0
50
UPSC की नई चेयरपर्सन बनीं प्रीति सूदन, मनोज सोनी की लेंगी जगह
Image Source : ANI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपने नए चेयरपर्सन के नाम की घोषणा कर दी है। 1983 बैच की IAS अधिकारी प्रीति सूदन को यूपीएससी का नया अध्यक्ष चुना गया है। वह 1 अगस्त से पदभार संभालेंगीं। बता दें कि यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन मनोज सोनी के इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था। 2022 से यूपीएससी की सदस्य रह चुकीं प्रीति ने पूर्व स्वास्थ्य सचिव का पद संभाला था। ट्रेनी IAS पूजा खेडकर विवाद सामने आने के बाद यूपीएससी के पूर्व चीफ महेश सोनी ने इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने का कारण उन्होंने निजी कारणों को बताया था। प्रीति ने खाद्य प्रसंस्करण और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग में काम किया है। इसके अलावा वह महिला और बाल विकास विभाग और रक्षा मंत्रालय में भी काम कर चुकी हैं। सूदन ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में एम.फिल. और सामाजिक नीति और योजना में एम.एससी. की डिग्री हासिल की है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत जैसे प्रमुख कार्यक्रम के पीछे प्रीति का योगदान है। उनकी वजह से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध जैसे महत्वपूर्ण कानून बनाए गए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1983 बैच की आईएएस अधिकारी और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रीति, गुरुवार, 1 अगस्त को चेयरपर्सन के तौर पर कार्यभार संभालेंगीं। एक महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि मनोज सोनी ने व्यक्तिगत वजहों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था। प्रीती सूदन, 2022 से यूपीएससी मेंबर के पद पर कार्यरत हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here