UPSSSC द्वारा चयनित 242 सहायक बोरिंग टेक्निशियन को CM योगी आदित्यनाथ ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

0
114
Source: @myogiadithyanath
Source: @myogiadityanath

लखनऊ में आज UPSSSC द्वारा चयनित 242 सहायक बोरिंग टेक्नीशियन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में UPSSSC द्वारा चयनित 242 सहायक बोरिंग टेक्नीशियन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरत किया। सूत्रों की माने तो, इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन बजेलोक भवन में किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ‘मिशन रोजगार’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 242 सहायक बोरिंग टेक्नीशियन को नियुक्ति-पत्र वितरित किया।

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के रूप में ट्यूबवेल ऑन और ऑफ करने तक ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि अपने अन्नदाता किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की है। उन्होंने कहा कि, “वर्ष 2022 में दूसरी बार प्रदेश के अंदर जब डबल इंजन की सरकार आई, हम लोगों ने इन नियुक्तियों को कुशलतापूर्वक संपन्न कराया।” इससे पहले योगी आदित्यनाथ अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस’ के अवसर पर लखनऊ स्थित डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, “दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित करने और सामाजिक संस्थाओं व विशेष विद्यालयों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ ही विशेष विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाए।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here