मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने चीन की तीन और बेलारूस की एक कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन कंपनियों पर यह प्रतिबंध पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल के पुर्जे मुहैया कराने के लिए लगाया गया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने यह जानकारी दी। अमेरिका ने चीन की जिन तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट की शी, तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड और ग्रानपेक्ट कंपनी लिमिटेड का नाम शामिल है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं बेलारूस की मिंस्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट कंपनी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इन चारों कंपनियों पर पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम में मदद करने का आरोप है। मैथ्यू मिलर ने कहा कि ये कंपनियां भारी तबाही वाले हथियारों के प्रसार में शामिल पाई गई हैं। जिसके चलते इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेनपैक्ट कंपनी लिमिटेड ने बड़े व्यास वाले रॉकेट मोटर्स की टेस्टिंग के लिए उपकरणों की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान के सुपारकों के साथ काम किया है। इसके अलावा इस कंपनी ने NDC को बड़े व्यास वाले रॉकेट मोटर्स के परीक्षण के लिए उपकरण उपलब्ध कराने का भी काम किया है। बयान में आगे कहा गया कि चीन में मौजूद तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए जरूरी उपकरण दिए, जिसमें स्टिर वेल्डिंग से जुड़ा उपकरण शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी चेसिस का इस्तेमाल पाकिस्तान के नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स (NDC) की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च करने वाले उपकरण के रूप में किया जाता है। बयान में अमेरिका ने कहा, ‘ग्रेनपैक्ट कंपनी लिमिटेड की ओर से पाकिस्तान को लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए एक फिलामेंट वाइंडिंग मशीन सहित मिसाइल से जुड़े उपकरणों की आपूर्ति की गई है। फिलामेंट वाइंडिंग मशीन का इस्तेमाल रॉकेट मोटर केस के उत्पादन में इस्तेमाल किया जा सकता है।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें