अमेरिका में दिखने के बाद अब लैटिन अमेरिका में भी चाइनीज जासूसी गुब्बारा दिखाई दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को पेंटागन ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा है कि हमें रिपोर्ट मिली है कि लैटिन अमेरिका के आसमान में एक गुब्बारा दिखाई दिया है। हम मानकर चल रहे हैं कि यह दूसरा चाइनीज जासूसी गुब्बारा है। विदित हो कि, एक चीनी जासूसी गुब्बारा अमेरिका के हवाई क्षेत्र में भी मौजूद है और अभी कुछ दिन इसके अमेरिकी हवाई क्षेत्र में ही मौजूद रहने की आशंका है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एक गुब्बारा लैटिन अमेरिका से गुजर रहा है। हमारे आकलन के अनुसार, चीनी निगरानी में गुजरने वाला ये दूसरा गुब्बारा है। अमेरिका की ओर से लगाए आरोपों को चीन की ओर से आधारहीन बताया गया है। अमेरिका, कनाडा और लैटिन अमेरिका में चीन के जासूसी गुब्बारे दिखाई देने के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है। पेंटागन का कहना है कि लैटिन अमेरिका से एक और चीनी गुब्बारा गुजर रहा है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपना चीन का दौरा भी रद्द कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें