मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने कहा है कि वह गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में हो रही भारत की जांच के नतीजों का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि चरमपंथी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में हत्या की कथित साजिश में भारतीय अधिकारी के शामिल होने के आरोप लगे हैं। इस मामले में बीते साल नवंबर में अमेरिका के संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। निखिल गुप्ता पर भारतीय अधिकारी के साथ मिलकर पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने का आरोप है। गुरपतवंत सिंह पन्नू के पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है और वह भारत में वांछित आंतकी है। निखिल गुप्ता को बीते साल जून में चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और उसे बीती 14 जून को ही अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘वे (भारतीय अधिकारी) कह रहे हैं कि वे जांच कर रहे हैं और हम भारत की जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।’
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका की सीनेट की विदेश संबंधी समिति के सदस्यों ने एंटनी ब्लिंकन को पत्र लिखकर अमेरिकी धरती पर एक अमेरिकी नागरिक की कथित हत्या के प्रयास में भारत सरकार की संलिप्तता पर एक मजबूत कूटनीतिक प्रतिक्रिया देने की मांग की गई है। जब इसे लेकर मिलर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘हमने पहले भी साफ किया था कि हमने इस मामले को भारत सरकार के समक्ष उठाया था और उन्हें बताया था कि हमें पूरी जांच की उम्मीद है। आरोपों के बाद, भारत ने साजिश पर अमेरिका द्वारा दिए गए इनपुट की आधार पर जांच करने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति नियुक्त की थी। पिछले सप्ताह अमेरिका के उप-विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल ने अपनी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की भारत यात्रा पर बुधवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि, अमेरिका ने सिख अलगाववादी पन्नू की हत्या की कथित साजिश की भारतीय जांच के बारे में अपडेट के लिए लगातार भारत पर दबाव डाला है और यह स्पष्ट किया है कि वह मामले में जवाबदेही चाहता है।’ कैम्पबेल ने कहा, ‘हमने लगातार भारतीय जांच समिति की जांच के बारे में अपडेट मांगा है। हमने इस मुद्दे को सीधे भारत सरकार के साथ उठाया है। भारत में लोकसभा चुनावों पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए मिलर ने कहा, ‘जब भारतीय चुनावों की बात आती है, तो हम बिल्कुल साफ हैं कि हम दुनिया के इतिहास में लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव का जश्न मनाते हैं। यह एक असाधारण उपलब्धि है और फिर जब चुनाव के नतीजे की बात आती है, तो हम किसी का पक्ष नहीं लेते। यह भारत के लोगों को तय करना है।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें