वॉशिंगटन: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में चौथे क्वाड नेताओं के सम्मेलन की मेबजानी करेंगे। इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया क प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा शामिल होंगे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने कहा, यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति बाइडन बिलमिंगटन में विदेशी नेताओं की मेजबानी करेंगे, जो उनके निजी संबंधों और क्वाड के महत्व को दर्शाता है। बाइडन प्रशासन ने क्वाड को आगे बढ़ाने और इसे एक महत्वपूर्ण मंच बनाने को अपनी प्राथमिकता बनाया है। साल 2021 में व्हाट हाउस में क्वाड नेताओं का सम्मेलन हुआ था। तबसे हर साल यह सम्मेलन होता है। हाल के वर्षं में क्वाड के विदेश मंत्री आठ बार मिल चुके हैं और इन देशों की सरकारें सभी स्तरों पर आपस में समन्वय बनाए हुए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें