US-China Relation: बाइडन और जिनपिंग के बीच फोन पर हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों समेत इन मुद्दों पर चर्चा

0
38
US-China Relation: बाइडन और जिनपिंग के बीच फोन पर हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों समेत इन मुद्दों पर चर्चा
(जो बाइडन- शी जिनपिंग) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने एक दूसरे से फोन पर बातचीत की। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों समेत नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात नवंबर 2023 में कैलिफोर्निया के वुडसाइड में शिखर वार्ता के दौरान हुई थी। उसके बाद दोनों के बीच अब पहली बार फोन पर बातचीत हुई।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल 27 जनवरी 2024 को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच म्यूनिख में एक बैठक हुई थी। उस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की गई थी। इसका नतीजा यह निकला कि अब दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच फोन पर बातचीत हुई। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच आखिरी फोन कॉल जुलाई 2022 में हुई थी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह फोन कॉल दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए गहन कूटनीति के महत्व पर प्रकाश डालती है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों और आपसी संचार को मजबूत करने समेत कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करना जरूरी था। इसके अलावा सहयोग के ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां दोनों देशों के हित जुड़े हुए हैं, इसलिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम करना आवश्यक है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने दक्षिण चीन सागर में चीन की गतिविधियों पर भी चिंता व्यक्त की। बता दें कि चीन द्वारा विवादित दक्षिण चीन सागर के लगभग पूरे हिस्से पर दावा किया जाता रहा है। हालांकि ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इसके कुछ हिस्सों पर दावा करते हैं। चीन द्वारा दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीप और सैन्य प्रतिष्ठान बनाए हैं। इसे लेकर बाइडन ने अपनी चिंता व्यक्त की।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here